School Closed: बच्चों की मासूम अपील पर डीएम का फैसला, कानपुर में 19–20 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

कानपुर न्यूज:
कानपुर जिले में बढ़ती ठंड और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। डीएम के आदेश के अनुसार 19 और 20 दिसंबर को नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय बंद रहेंगे। इस निर्णय से जिले के हजारों छात्रों और अभिभावकों को राहत मिली है।

डीएम के मोबाइल पर पहुंची बच्चों की मासूम अपील
पिछले कुछ दिनों से जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के संदेश आ रहे थे। बच्चों ने ठंड का हवाला देते हुए मासूम अंदाज में संदेश भेजे, जिनमें लिखा था— “डीएम अंकल, बहुत ठंड है, छुट्टी कर दीजिए।” इन संदेशों में बच्चों की चिंता और सर्द मौसम का असर साफ झलक रहा था।

बच्चों की सिफारिश पर लिया गया फैसला
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इन संदेशों को गंभीरता से लेते हुए मौसम की स्थिति की समीक्षा की। ठंड बढ़ने और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दो दिन का अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की सेहत प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम के अनुसार जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मंच से हुई घोषणा, तालियों से गूंज उठा परिसर
गुरुवार को जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय नगवां पहुंचे थे, जहां ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने मंच से ही बच्चों के सामने दो दिन के अवकाश की घोषणा कर दी। यह सुनते ही विद्यालय परिसर तालियों और बच्चों की खुशी से गूंज उठा।

छात्रों में दिखा खास उत्साह
प्रिया, प्रांशु, संवृद्धि, पल्लू, प्रसिद्धि और नमा सहित कई बच्चों के भेजे गए संदेशों का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि बच्चों की बातों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। छुट्टी की घोषणा होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

प्रशासन के इस संवेदनशील फैसले से न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों ने भी संतोष जताया है। ठंड के बीच यह अवकाश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Previous articleजौनपुर में दिल दहला देने वाला डबल मर्डर: बेटे ने ब्लेड वाली आरी से माता-पिता के किए टुकड़े, घर में छूट गया मां का कटा पैर
Next articleUttarakhand Apple Farmers: सेब उत्पादकों को बड़ी राहत, कोल्ड स्टोरेज पर 4 करोड़ तक अनुदान देगी सरकार, मिलेगा फसल का बेहतर दाम