UP Crime: लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी की गला रेतकर की हत्या, पांच घंटे तक शव के साथ बैठीं मां-बेटियां

लखनऊ में सनसनी: लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी की हत्या, पांच घंटे तक शव के साथ रहीं आरोपी महिला और बेटियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां करीब पांच घंटे तक घर में शव के साथ ही बैठी रहीं। सुबह लगभग 9:45 बजे महिला ने खुद पुलिस को फोन कर कहा— “मैंने ही सूर्य को मार डाला।” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

चार वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी नरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे सूर्य प्रताप सिंह (32) एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। वह पिछले चार साल से रत्ना (46) नाम की महिला के साथ सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने मकान में लिव-इन में रह रहे थे। रत्ना हरदोई की मूल निवासी हैं और उसकी दो बेटियां (17 व 15 वर्ष) भी साथ रहती थीं।

झगड़े के बाद वारदात, भोर में चाकू से काटा गला

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि भोर करीब 5 बजे रत्ना ने रसोई में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। वारदात के समय रत्ना की दोनों बेटियां भी घर में मौजूद थीं। हमले के बाद सूर्य की मौके पर ही मौत हो गई।

खुद पुलिस को दी हत्या की सूचना

हत्या के बाद महिला ने किसी को जानकारी नहीं दी। वह और उसकी बेटियां लगभग पांच घंटे मृत शरीर के साथ उसी घर में बैठी रहीं। सुबह 9:45 बजे रत्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा—
“मैंने ही सूर्य का कत्ल किया है, आकर देख लीजिए।”

सूचना पर बीबीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रत्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बेटियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

पिता ने लगाया मकान हड़पने की साजिश का आरोप

इंजीनियर सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रत्ना और उसकी बेटियां उनकी संपत्ति और मकान पर कब्जा करने की नीयत से इस हत्या को अंजाम दे सकती हैं। उनकी शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मातम

सूर्य प्रताप के देवरिया जिले के परसिया भीखम गांव में हत्या की खबर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। चाचा नेऊर सिंह के घर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार सूर्यप्रताप परिवार से अलग रहकर नौकरी करता था और पिछले कुछ सालों से रत्ना के साथ रहने लगा था।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कई कोणों से की जा रही है, जिसमें संपत्ति विवाद, संबंधों में तनाव और बेटियों की मौजूदगी जैसे पहलू शामिल हैं।

Previous articleट्रंप का यूरोप पर तीखा वार: ‘यूरोप गलत दिशा में जा रहा’, एक्स पर जुर्माने को लेकर EU से नाराज
Next articleआज का राशिफल 09 दिसंबर 2025: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के जीवन में बड़े बदलाव के संकेत; जानें सभी 12 राशियों का विस्तृत दैनिक भविष्यफल