चारधाम यात्रा 2026: अब UPI से भी होगा ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान, ऑनलाइन सिस्टम फेल होने पर ऑफलाइन कार्ड तैयार

चारधाम यात्रा 2026: अब UPI से भी होगा ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान, ऑनलाइन सिस्टम फेल होने पर ऑफलाइन कार्ड तैयार

चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। यात्रा के दौरान ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान को और सुगम बनाने के लिए अब यूपीआई (UPI) के माध्यम से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रणाली में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत आने पर ऑफलाइन मोड में भी ग्रीनकार्ड तैयार किए जाएंगे।

देहरादून आरटीओ प्रशासन और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक ग्रीनकार्ड शुल्क केवल नेट बैंकिंग से जमा होता था, लेकिन यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यूपीआई भुगतान विकल्प जोड़ा गया है।

ऑनलाइन ग्रीनकार्ड लिंक व्हाट्सऐप और SMS से मिलेगा

बैठक में यह भी तय किया गया कि ऑनलाइन ग्रीनकार्ड जारी होने के बाद वाहन चालक को उसका प्रिंट निकालने के लिए लिंक व्हाट्सऐप और मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा। इससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और प्रक्रिया और अधिक सहज बनेगी।

नारसन चेकपोस्ट पर ही रहेगा ग्रीन कार्ड सेंटर

पिछले वर्षों की तरह आगामी यात्रा में भी एआरटीओ कार्यालय रुड़की का ग्रीन कार्ड सेंटर नारसन चेकपोस्ट पर ही संचालित होगा। ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड साइट पर तकनीकी खराबी आने पर वाहनों का मैनुअल ग्रीन कार्ड तुरंत तैयार किया जाएगा।

अस्थायी चेकपोस्टों पर सफाई और यातायात व्यवस्था में सुधार

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्थायी चेकपोस्टों और कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित नगर निगम से समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही तपोवन के विपरीत दिशा में स्थित अस्थायी चेकपोस्ट पर जाम की समस्या को देखते हुए उसे नई उपयुक्त जगह पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा गया।

इसके लिए एआरटीओ टिहरी, एआरटीओ ऋषिकेश, पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त निरीक्षण करेगी। निरीक्षण रिपोर्ट को नोडल अधिकारी तथा चारधाम यात्रा कार्यालय को भेजा जाएगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Previous articleGoa NightClub Fire: अवैध निर्माण, सुरक्षा खामियां और 25 मौतें — हादसे ने खड़े किए कई बड़े सवाल
Next articleठाणे एमएसीटी का आदेश: 2018 के सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को 40.08 लाख रुपये मुआवजे का फैसला, ड्राइवर और बीमा कंपनी के सभी तर्क खारिज