Jaya Bachchan Interview: अमिताभ से पहली नजर में प्यार, शादी पर बेबाक बोल — ‘पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?’

अमिताभ बच्चन से पहली नजर में प्यार, शादी और रिश्तों पर जया बच्चन का बेबाक खुलासा

बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने निजी जीवन, पति अमिताभ बच्चन के साथ पहले प्यार का एहसास, और शादी को लेकर अपनी राय पर खुलकर बात की। यह बातचीत उन्होंने पत्रकार बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी में की।


पहली बार प्यार कब हुआ?— जया का मजेदार जवाब

बरखा दत्त ने जब उनसे सवाल किया कि उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन से कब प्यार हुआ, तो जया बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा—
“पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?”

उन्होंने आगे कहा—
“मैं पिछले 52 साल से एक ही आदमी के साथ हूं। इससे ज्यादा प्यार तो मैं कर ही नहीं सकती।”

जया बच्चन ने बताया कि भले ही उनके विचार काफी आधुनिक थे, लेकिन अमिताभ को देखकर पहली ही मुलाकात में उन्हें एक खास जुड़ाव महसूस हुआ। उन्होंने इसे “पहली नजर का प्यार” बताया।


शादी पर जया की राय— ‘दिल्ली का लड्डू…’

जया बच्चन ने शादी के कॉन्सेप्ट पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने हंसते हुए कहा—
“शादी दिल्ली का लड्डू है… खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो भी मुश्किल।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा अभी शादी करें, क्योंकि आज की पीढ़ी की प्राथमिकताएं पहले से काफी अलग हैं।


अमिताभ और मेरे विचार बिल्कुल अलग: जया बच्चन

जया बच्चन ने बताया कि उनके और अमिताभ बच्चन के विचार कई मुद्दों पर अलग हैं।
फिर भी दोनों ने एक-दूसरे की समझ और सम्मान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा।


‘अगर अपने जैसे किसी से शादी की होती…’

जब पूछा गया कि क्या अमिताभ भी शादी को लेकर ऐसा ही सोचते हैं, जया ने हंसते हुए कहा—
“मैंने उनसे नहीं पूछा। वो कह सकते हैं कि— मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती! लेकिन मैं यह सुनना नहीं चाहती।”

उन्होंने आगे कहा—
“अमिताभ बहुत अलग इंसान हैं। शायद इसी वजह से मैंने उनसे शादी की। अगर मैंने अपने जैसे किसी से शादी की होती, तो वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और।”


जया बच्चन का यह इंटरव्यू उनके सच्चे, बेबाक और निडर स्वभाव का एक और उदाहरण है, जिसने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया।

Previous articleDehradun-Delhi Expressway: एलिवेटेड रोड तैयार, लेकिन खतरा बरकरार; दो स्थानों पर भूस्खलन का जोखिम, ट्रीटमेंट अधूरा