Glenn Maxwell IPL News: नीलामी से नाम वापस लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने दिए संन्यास के संकेत, सोशल मीडिया पोस्ट में जताई भावनाएं

ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर खत्म होने की कगार पर? नीलामी से नाम वापस, सोशल मीडिया पोस्ट में जताए भावुक संकेत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए साफ कर दिया कि वे आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके इस कदम ने यह अटकलें तेज कर दी हैं कि शायद उनका आईपीएल सफर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मैक्सवेल से पहले आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस बार नीलामी प्रक्रिया से हटने की घोषणा कर चुके हैं। इस बार मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।

37 वर्षीय मैक्सवेल ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन लंबे विचार-विमर्श के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं।


मैक्सवेल का भावुक संदेश: “आईपीएल ने मुझे बेहतर इंसान बनाया”

मैक्सवेल ने अपने पोस्ट में आईपीएल के लिए गहरी कृतज्ञता जताई। उन्होंने लिखा—
आईपीएल में बिताए कई शानदार सीजन के बाद, मैंने इस साल अपना नाम ऑक्शन में न डालने का फैसला किया है। यह बड़ा फैसला है, लेकिन मैं इसे आभार के साथ ले रहा हूं क्योंकि इस लीग ने मुझे बहुत कुछ दिया है।

उन्होंने आगे लिखा—
आईपीएल ने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बेहतर इंसान भी बनाया है। विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से लेकर भारतीय दर्शकों की ऊर्जा तक—हर अनुभव मेरे लिए यादगार रहा। ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।

पोस्ट के अंत में उनके “सी यू सून (See You Soon)” संदेश ने फैंस के बीच इस बात की चर्चा को और तेज कर दिया कि शायद वे आगे किसी नई भूमिका—मेंटोर, कोच या ब्रांड अंबेसडर—के तौर पर लीग में वापस आ सकते हैं।


पिछले सीजन में नहीं चल पाया बल्ला

पिछले सीजन में मैक्सवेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के तहत उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंगुली की चोट के चलते बीच सीजन में बाहर हो गए।
टीम ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे 6 पारियों में सिर्फ 48 रन ही बना सके। उम्मीदें पूरी न होने की वजह से पंजाब मैनेजमेंट ने उन्हें अंत में एक गेंदबाज के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया।


IPL में मैक्सवेल का सफर: उतार-चढ़ाव भरा लेकिन यादगार

  • आईपीएल में उनकी शुरुआत 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से हुई।

  • 2014 में पंजाब किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन करियर का सर्वश्रेष्ठ रहा, जहां उन्होंने 552 रन ठोके और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

  • 2021 में उन्होंने 513 रन, जबकि 2023 में 400 रन बनाए।

  • उनके नवाचारपूर्ण शॉट्स, आक्रामक बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम स्पिन ने उन्हें टी20 के सबसे अनोखे खिलाड़ियों में शामिल किया।

हालांकि मैक्सवेल ने औपचारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका ऑक्शन से हटना और भावुक पोस्ट इस ओर इशारा करते हैं कि IPL में उनका बतौर खिलाड़ी सफर अब लगभग पूरा हो चुका है।

आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस की तरह, मैक्सवेल भी लीग में एक गहरी छाप छोड़कर जा रहे हैं—एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जिसने दर्शकों का मनोरंजन किया, बड़े मैचों में असर दिखाया और IPL के इतिहास में अपना खास स्थान बनाया।

Previous articleUttarakhand Weather News: 4 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी की संभावना बढ़ी
Next articleRohingya PIL: सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख—“गैरकानूनी घुसपैठियों के लिए भी विशेष व्यवस्था मांग रहे हैं?”