देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री आज दोपहर देहरादून पहुंचेंगे और इसके बाद वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत
रक्षा मंत्री शुक्रवार शाम करीब 3:45 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की तथा एयरपोर्ट पर रिहर्सल भी की गई।
एमआई-17 हेलिकॉप्टर से मसूरी रवाना होंगे
एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद राजनाथ सिंह एमआई-17 हेलिकॉप्टर से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम भी अकादमी परिसर में करेंगे।
शनिवार को लौटेंगे दिल्ली
शनिवार सुबह मसूरी में अपने कार्यक्रमों के बाद रक्षा मंत्री दोबारा देहरादून लौटेंगे। वे दोपहर लगभग 1:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
रिहर्सल के दौरान अधिकारी मौजूद
दौरे की तैयारियों के तहत हुई रिहर्सल में कमांडेंट राकेश कुमार, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, सीओ विवेक कुटियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



