UK: नशे में पिता पर धौंस, अलमारी से बरामद हुई राइफलें…‘रील’ बनाने का शौक ले गया जेल तक

UK: रील बनाने का शौक पड़ा भारी…नशे में पिता से हेकड़ी के बाद बेटा गिरफ्तार, अलमारी से बरामद हुई दो अवैध राइफलें

किच्छा में रील बनाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया। नशे में पिता से हेकड़ी दिखाने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और तलाशी में घर की अलमारी से दो अवैध असलहे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना सोमवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, किच्छा क्षेत्र के रहने वाले गुरबख्श सिंह ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा सुरेंद्र सिंह नशे की हालत में घर में लड़ाई-झगड़ा कर रहा है और परिजनों को धमका रहा है। शिकायत पर एसआई पवन जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को किसी तरह शांत कराया।

पुलिस ने सुरेंद्र के कमरे की तलाशी ली तो घर की अलमारी से 315 बोर की एक देशी राइफल और 12 बोर की एक अन्य देशी राइफल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि सुरेंद्र इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल घरवालों को डराने-धमकाने में कर रहा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे सोशल मीडिया पर ‘रील’ बनाने का शौक है, इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने अवैध असलहे खरीदकर रखे थे। उसने बताया कि ये हथियार उसने सतुइया निवासी एक युवक से लिए थे।

पुलिस ने दोनों अवैध असलहों को कब्जे में लेकर सुरेंद्र को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अवैध हथियार सप्लाई करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट और हथियारों के इस्तेमाल को लेकर नए सिरे से चर्चा छिड़ गई है।

Previous articleUK: पटवारी 600 और एसडीएम के नाम से 10 हजार… अराइजनवीस के वायरल वीडियो में उछले अधिकारियों के नाम, डीएम ने दिए जांच के आदेश
Next articleराजाजी टाइगर रिजर्व: सात हाथियों की दिल छू लेने वाली कहानियां…चिल्ला जोन में हाथी सफारी ने जगाई नई उम्मीद