Uttarakhand News: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार का मौका; निर्वाचन विभाग ने जारी की अहम जानकारी
उत्तराखंड में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू होने से पहले राज्य के मतदाताओं को बड़ा अवसर मिला है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, पता बदलने या किसी भी प्रकार का सुधार करवाने के इच्छुक नागरिक तत्काल आवेदन करें। विभाग के अनुसार, एसआईआर शुरू होते ही ये सभी प्रक्रियाएं अस्थायी रूप से रोक दी जाएंगी और केवल आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिनका निस्तारण बाद में होगा।
दो जगह नाम होने पर तुरंत हटवाएं, नोटिस का जोखिम
निर्वाचन विभाग ने विशेष रूप से ऐसे मतदाताओं को चेतावनी दी है जिनका नाम वोटर लिस्ट में दो जगह दर्ज है। दोहरी प्रविष्टि पाए जाने पर चुनाव आयोग से नोटिस मिलने का खतरा रहता है। ऐसे लोग तत्काल एक स्थान से अपना नाम हटवाकर रिकॉर्ड को अपडेट करा सकते हैं।
नए वोट बनवाने वालों के लिए सुनहरा मौका
जिन नागरिकों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, उनके लिए यह सही समय है। विभाग के अनुसार, एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नया वोट बनवाने पर नाम पुनरीक्षण में सम्मिलित किया जा सकेगा, जबकि बाद में केवल आवेदन ही स्वीकार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर सभी आवश्यक फॉर्म उपलब्ध हैं।
-
फॉर्म-6: नया वोट बनवाने के लिए
-
फॉर्म-7: दो जगह नाम होने पर एक स्थान से नाम हटाने के लिए
-
फॉर्म-8: नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार के लिए
वेबसाइट पर आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी की भी आवश्यकता पड़ सकती है। सभी फॉर्म्स के साथ आयोग ने विस्तृत गाइडलाइंस भी उपलब्ध कराई हैं।
एसआईआर शुरू होने के बाद केवल आवेदन होंगे स्वीकार
निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर लागू होने के बाद नाम जुड़वाने, हटवाने या सुधार की प्रक्रिया रोक दी जाएगी। इस दौरान सिर्फ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिन पर अंतिम निर्णय पुनरीक्षण पूरा होने के बाद ही लिया जाएगा।
आज ही सुधार कराएं, बाद में होगी देर
विभाग ने मतदाताओं को सलाह दी है कि वह तुरंत अपने वोटर विवरण की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि हो तो तुरंत सुधार करें। समय पर वोट बनवाने और जानकारी अपडेट करने से मतदाता एसआईआर प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे और भविष्य में किसी भी समस्या से बच पाएंगे।



