Almora: स्कूल में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों का राज बेनकाब; कमरे की सफाई के दौरान झाड़ियों में पहुंची विस्फोटक सामग्री, एक आरोपी गिरफ्तार

Almora News: स्कूल के पास मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों का राज बेनकाब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में 21 नवंबर की रात राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों से 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। विस्फोटक सामग्री मिलते ही पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी थी। अब अल्मोड़ा पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

कैसे पहुंची स्कूल के पास 161 जैलेटिन ट्यूबें?

21 नवंबर को स्कूल परिसर के निकट झाड़ियों में बड़ी मात्रा में जैलेटिन ट्यूब मिलने के बाद सल्ट थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम/288 बीएनएस में मामला दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने एएसपी हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित कीं।
बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एलआईयू, आईआरबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया।

आरोपी गिरफ्तार: सड़क निर्माण कार्य से जुड़ा था विस्फोटक सामग्री का संबंध

मंगलवार को पुलिस ने प्रशांत कुमार बिष्ट (35), निवासी गरसारी, पाटी (चंपावत) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया:

  • वर्ष 2016–17 में उसने डभरा क्षेत्र में तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका लिया था।

  • वर्ष 2018 में चट्टान मिलने पर उसके पार्टनर लवी ने कार्य के लिए किसी से जैलेटिन ट्यूब मंगाई थीं।

  • काम पूरा होने के बाद बची हुई ट्यूबें कमरे में ही रखी रह गईं।

  • यह कमरा आरोपी ने सड़क निर्माण के दौरान किराये पर लिया था जिसे वह 6–7 साल तक खाली नहीं कर पाया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

कैसे झाड़ियों तक पहुंचा विस्फोटक सामग्री?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उससे संपर्क किया, लेकिन वह कमरे की चाबी देने नहीं आया।
इसके बाद:

  • मकान मालिक ने मजदूर बुलवाकर कमरे का ताला तुड़वाया।

  • सफाई के दौरान मजदूरों ने कमरे से निकली सामग्री, जिनमें जैलेटिन ट्यूबें भी शामिल थीं, अनजाने में झाड़ियों में फेंक दीं।

  • मकान मालिक को नहीं पता था कि यह सामग्री विस्फोटक थी।

इसी लापरवाही के चलते स्कूल के पास इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पहुंच गया।

पुलिस ने खतरा टाला, जांच जारी

अल्मोड़ा पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर राहत की सांस ली है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि—

  • क्या विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति में और लोग शामिल थे?

  • क्या कोई अन्य विस्फोटक सामग्री कहीं और तो नहीं छिपी हुई?

जांच टीम मामले के हर पहलू को गहराई से खंगाल रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके।

एसएसपी अल्मोड़ा की प्रतिक्रिया

“जिलेटिन की 161 छड़ जिसकी थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।”
देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा

Previous articleSupreme Court: हिरासत में हिंसा और मौत सिस्टम पर कलंक, देश अब नहीं करेगा बर्दाश्त – शीर्ष अदालत की कड़ी टिप्पणी