उत्तराखंड में एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू: चुनाव आयोग ने किया अलर्ट, OTP आने पर ऐसे करें जांच

सावधान: चुनाव आयोग के एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू, उत्तराखंड में बढ़ा सतर्कता अलर्ट

उत्तराखंड में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के नाम पर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। कई नागरिकों को अज्ञात लोगों द्वारा फोन कर OTP (वन टाइम पासवर्ड) माँगा जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि एसआईआर प्रक्रिया में किसी बीएलओ (BLO) को OTP की जरूरत नहीं होती, इसलिए किसी भी कॉल पर OTP साझा न करें।

अन्य राज्यों में सक्रिय है ठगी, अब उत्तराखंड में भी बढ़ी सतर्कता

वर्तमान में देश के 12 राज्यों, जिनमें यूपी भी शामिल है, में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। यूपी में कई लोगों ने शिकायत की है कि ठग खुद को बीएलओ या चुनाव आयोग का कर्मचारी बताकर OTP लेकर बैंक खातों से पैसे साफ कर रहे हैं।
अब इसी पैटर्न पर कॉल उत्तराखंड के नागरिकों को भी किए जा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने इसे लेकर लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कहा—

  • राज्य में अभी एसआईआर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

  • बीएलओ को किसी भी तरह के मोबाइल OTP की आवश्यकता नहीं पड़ती।

  • बीएलओ केवल नागरिक को एनुमरेशन फॉर्म देते हैं, जिसे भरकर वापस जमा करना होता है।

  • अगर आप खुद ऑनलाइन एसआईआर भरते हैं, तभी OTP आता है — यह OTP केवल आपको ही भरना होता है, किसी को बताना नहीं है।

चुनाव आयोग और साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी अंजान कॉल को भरोसा न करें और OTP बिल्कुल भी साझा न करें।


साइबर पुलिस की नजर, ठग नए तरीके अपना रहे

उत्तराखंड साइबर पुलिस ने बताया कि ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया की जानकारी कम होने का फायदा उठाकर ठग “वेरीफिकेशन” और “वोटर लिस्ट अपडेट” जैसे कारण बताकर OTP मांग रहे हैं।


एसआईआर की जानकारी ऐसे पाएं — 1950 पर करें कॉल

अगर आपको एसआईआर से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो सीधे चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।
यहां आपको—

  • आवश्यक दस्तावेज

  • एसआईआर की पूरी प्रक्रिया

  • वोटर सूची अपडेट की जानकारी

  • शिकायत दर्ज करने की सुविधा

सब उपलब्ध होती है।

Previous articleधर्मेंद्र को क्यों नहीं मिला राजकीय सम्मान? 60 साल में 300 फिल्मों वाले ‘हीमैन’ के निधन पर उठे सवाल
Next articleलाल निशान पर खुला शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट