Pakistan By-Elections: PML-N ने मारी बाजी, 13 में से 12 सीटें जीतीं; PTI का बहिष्कार, मतदान प्रतिशत रहा कम

Pakistan: उपचुनावों में सत्ताधारी PML-N का दबदबा, 13 में से 12 सीटों पर जीत

इस्लामाबाद/लाहौर: पाकिस्तान में रविवार को संपन्न हुए उपचुनावों के शुरुआती अनौपचारिक नतीजों में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने भारी जीत दर्ज की है। पार्टी ने कुल 13 में से 12 सीटें अपने नाम कर लीं, जिनमें नेशनल असेंबली की छह और पंजाब विधानसभा की सात सीटें शामिल थीं।

नेशनल असेंबली में PML-N का मजबूत प्रदर्शन

नेशनल असेंबली की छह सीटों में से पांच पर PML-N को जीत मिली। इन सीटों पर मतदान हरिपुर (खैबर पख्तूनख्वा), लाहौर, फैसलाबाद, साहीवाल और डेरा गाज़ी खान क्षेत्रों में हुआ था। शुरुआती रुझानों से ही पार्टी उम्मीदवारों ने बढ़त बनाए रखी।

पंजाब विधानसभा की एक सीट PPP के खाते में

पंजाब विधानसभा की सात सीटों में से एक सीट पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने जीत दर्ज की।
मुजफ्फरगढ़ सीट से PPP उम्मीदवार मियां अलमदार अब्बास कुरैशी ने 55,868 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि निर्दलीय मोहम्मद इक़बाल खान पिटाफी दूसरे स्थान पर रहे।

PTI का बहिष्कार, केवल दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार

ये उपचुनाव पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई विधायकों की अयोग्यता के बाद कराए गए थे। PTI ने अधिकांश सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया और सिर्फ लाहौर तथा हरिपुर की दो नेशनल असेंबली सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो वर्षों से अलग-अलग मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

मतदान शांतिपूर्ण लेकिन turnout कम

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपचुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन वोटिंग प्रतिशत कई क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम दर्ज किया गया।
नतीजों के बाद PML-N समर्थकों में उत्साह देखा गया और कई स्थानों पर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया।

Previous articleManipur: घर लौटने को निकले विस्थापितों की सुरक्षा बलों से झड़प, इंफाल में बढ़ा तनाव