देहरादून: फेसबुक पर बनी दोस्ती ने लिया खतरनाक मोड़, बांग्लादेशी युवक ‘सचिन’ बनकर शहर में रहने लगा; पुलिस ने पकड़ा
देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उसकी भारतीय प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर फेसबुक वाली प्रेमिका से संबंध गहरा किया और बाद में अवैध रूप से बॉर्डर पार करते हुए देहरादून में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था। पुलिस ने गुरुवार रात दोनों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेजों का यह पूरा खेल उजागर कर दिया।
फेसबुक पर मिले, फिर टूरिस्ट वीजा पर भारत आने लगा
पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश के मेहरपुर जिले निवासी ममून हसन (28) की पहचान फेसबुक पर त्यूणी निवासी रीना चौहान से हुई थी। इसके बाद वह साल 2019 में पहली बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया और दो महीने तक रीना के साथ रहा।
ममून 2020 और 2021 में भी वीजा पर भारत आया। कोविड काल में वीजा समाप्त होने पर उसने रीना को अवैध रूप से बॉर्डर पार कराकर बांग्लादेश ले गया। वहीं दोनों ने निकाह किया। इसके बाद दोनों कई बार अवैध रूप से सीमा पार करते रहे और देहरादून आकर अलग-अलग किराये के मकानों में रहने लगे।
पूर्व पति के नाम पर बनवाए फर्जी दस्तावेज
जांच में खुलासा हुआ कि रीना का विवाह पहले त्यूणी निवासी सचिन चौहान से हुआ था और दोनों अलग रह रहे थे। इसी दौरान वह ममून से जुड़ी।
रीना ने ममून के लिए अपने पूर्व पति के नाम पर फर्जी आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र अपने परिचितों की मदद से बनवाए। इन दस्तावेजों का उपयोग करके ममून देहरादून के एक क्लब में ‘सचिन चौहान’ नाम से बाउंसर की नौकरी भी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
ऑपरेशन कालनेमि में कार्रवाई, केंद्रीय एजेंसियों को भेजी रिपोर्ट
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में फर्जी नाम-पते वाले लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की गई। नेहरू कॉलोनी पुलिस व एलआईयू को दोनों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।
पूछताछ में ममून ने स्वीकार किया कि वह कई बार अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर चुका है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं फर्जी दस्तावेजों के सहारे वह किसी देशविरोधी गतिविधि में शामिल तो नहीं रहा। हालांकि अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है।
दोनों को अवैध सीमा पार करने और फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की सूचना केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी भेज दी गई है।
देहरादून में अब तक 16 बांग्लादेशी पकड़े गए
एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 16 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
-
9 को डिपोर्ट किया गया है,
-
जबकि 7 अपराधों में शामिल पाए गए, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है।



