Kotdwar Accident: गुमखाल-सतपुली मार्ग पर बड़ा हादसा, 100 मीटर खाई में गिरा डंपर; एक की मौत, दो घायल

Kotdwar Accident News: सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, खाई में गिरा डंपर

कोटद्वार। गुमखाल-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगा एक डंपर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शिवालिक कंपनी का डंपर मलबा डंपिंग का कार्य कर रहा था। जैसे ही वाहन कुल्हाड़ मोड़ के समीप पहुंचा, चालक का नियंत्रण डंपर से हट गया और वह गहरी खाई में लुढ़क गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

लैंसडौन पुलिस के मुताबिक हादसे में बॉबी (48 वर्ष) पुत्र रामकिशन, निवासी ग्राम अध्याना, नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि शिवकुमार पुत्र संजीव तथा सूरज पुत्र जादवीर, दोनों निवासी यमुनानगर (हरियाणा), गंभीर रूप से घायल पाए गए।

सतपुली पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकालकर हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोतवाली लैंसडौन के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Previous articleनशामुक्त अभियान की 5वीं वर्षगांठ: सीएम धामी ने युवाओं से की नशे को ‘ना’ कहने की अपील, बोले—यह समाज को भीतर से खोखला करने वाली चुनौती
Next articleदेहरादून आईएसबीटी में सीएम धामी का अचानक निरीक्षण: गंदगी पर भड़के, उठाई झाड़ू; अधिकारियों को सुधार के सख्त आदेश