ऋषिकेश: बंजी जंपिंग के दौरान फिर बड़ा हादसा, रस्सी टूटने से युवक घायल — वायरल वीडियो से मचा हंगामा
Rishikesh News: ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बुधवार, 12 नवंबर की शाम एक बार फिर बंजी जंपिंग हादसा सामने आया है। एक पर्यटक की बंजी रस्सी अचानक टूट गई, जिससे वह सीधा नीचे गिर पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को कूदते ही नीचे गिरते हुए साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों और अन्य पर्यटकों के अनुसार युवक को गिरते ही गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्टाफ और साथी पर्यटकों में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, प्रशासन या संबंधित एडवेंचर कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कुछ ही दिनों में दूसरा हादसा, सुरक्षा पर सवाल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान इसी तरह एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया था। लगातार दो हादसों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज़ी से बढ़ते बंजी जंपिंग के व्यवसाय में कई बार सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है, जिसके चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
हाईलाइट्स: बुजुर्ग महिला और पैरा खिलाड़ी ने किया था विश्वस्तरीय प्रदर्शन
दिलचस्प बात यह है कि हादसों के बीच बंजी जंपिंग का रोमांच लोगों को लगातार आकर्षित कर रहा है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी स्थित एक बंजी सेंटर पर 117 मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर सबको हैरान कर दिया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ की।
वहीं पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने भी एडवेंचर जगत में इतिहास रचा। उन्होंने 109 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप कर लोगों को चकित कर दिया। उनका वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है, और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उनके साहस को सलाम कर रहे हैं।
रोमांच के साथ जोखिम भी, सावधानी अनिवार्य
विशेषज्ञों का कहना है कि बंजी जंपिंग जैसे रोमांचक खेलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। रस्सी, बेल्ट और उपकरणों की क्वालिटी की नियमित जांच अनिवार्य है। हादसे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि थोड़ी-सी लापरवाही भी बड़ा खतरा बन सकती है।
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि शिवपुरी और आसपास के एडवेंचर स्पॉट्स में सुरक्षा मानकों की जांच की जाए और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।



