लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को रौंदा, सभी की मौके पर मौत

लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: कंटेनर से कुचलकर तीन छात्राओं की मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रही तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 12 घंटे के भीतर जिले में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


बुआ-भतीजी समेत तीन छात्राओं की मौत

हादसा अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ। मृतकों की पहचान साहिबा (17) पुत्री मोहम्मद अयूब, खदीजा (13) पुत्री मोहम्मद यूनुस और दिक्शा (18) पुत्री सफीउल्ला, निवासी बिलहरी के रूप में हुई है।
साहिबा और खदीजा आपस में बुआ-भतीजी बताई जा रही हैं।

मोके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, तीनों छात्राएं स्कूटी से एक ही दिशा में जा रही थीं। सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कंटेनर तीनों छात्राओं को कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसे के तुरंत बाद चालक कंटेनर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।


अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। हैदराबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पाकर एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हादसे की विस्तृत जानकारी ली।

बताया गया कि साहिबा और दिक्शा सीजीएन पीजी कॉलेज की बीए की छात्राएं थीं और हादसे के समय कॉलेज की यूनिफॉर्म में थीं। वहीं, खदीजा कक्षा 7 की छात्रा थी।


परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मृतकों के घरों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बदहवास हैं और परिवारों में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से पिछले कुछ समय से हादसों में बढ़ोतरी हुई है।


रात में भी हुआ था बड़ा हादसा—तीन दोस्तों की मौत

इससे पहले शुक्रवार देर रात भीरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और उसमें सवार लोग फरार हो गए।

Previous articleबिहार सीएम आवास में राजनीतिक हलचल तेज: नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए नेताओं का तांता, चिराग पासवान ने दी बधाई