देहरादून: सेलाकुई की फूड सप्लीमेंट कंपनी में जीएसटी का छापा, पांच करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई

सेलाकुई में फूड सप्लीमेंट कंपनी पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा

देहरादून। राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसटीएफ) ने सेलाकुई स्थित एक फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी पर छापेमारी करते हुए करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार कर 1.75 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा भी कराए।


सुबह से शुरू हुई छापेमारी, ऑफिस और गोदाम की तलाशी

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और अपर आयुक्त गढ़वाल अजय कुमार ने एक विशेष टीम गठित की थी। शुक्रवार को टीम ने कंपनी के कार्यालय और गोदाम में एक साथ छापेमारी की और विस्तृत तलाशी अभियान चलाया।

टीम ने कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक डाटा, ई-वे बिल, खरीद–बिक्री रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए।


रिकॉर्ड में भारी अंतर, ई-वे बिल में फर्जीवाड़े की आशंका

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी के सामान की खरीद और बिक्री के आंकड़ों में काफी अंतर है। इसके साथ ही जिन वाहनों के नंबर ई-वे बिल में दर्ज थे, वे कोई भी टोल प्लाजा पार करते नहीं पाए गए, जो फर्जी बिलिंग का संकेत है।


कंपनी ने मान ली गलती, दस्तावेजों की जांच जारी

राज्य कर विभाग के उपायुक्त सुरेश कुमार, जो इस मामले में जांच अधिकारी हैं, ने बताया कि कंपनी ने टैक्स चोरी मानते हुए तुरंत 1.75 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। उन्होंने कहा कि जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी टीम में टीआर चन्याल, अलीशा बिष्ट, असद अहमद, कंचन थापा और अनुराग पाठक शामिल रहे।

Previous articleबिहार चुनाव 2025: एनडीए की सुनामी में ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी की नैया डूबी, डिप्टी सीएम बनने का सपना चकनाचूर
Next articleश्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका: 6 की मौत, कई घायल; बरामद विस्फोटक की जांच के दौरान हादसा होने की आशंका