Income Tax Raid in Dehradun: 100 अफसरों की दबिश, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर करोड़ों की कर चोरी का खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। दिल्ली से आई टीम ने शहर के चार बिल्डरों और दो शराब कारोबारियों के घरों व कार्यालयों पर एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता चला है।

दिल्ली से करीब 100 अधिकारी 25 गाड़ियों के काफिले में देहरादून पहुंचे थे। सबसे पहले रेसकोर्स क्षेत्र में अधिकारियों की टीम एकत्र हुई और फिर अलग-अलग समूहों में बांटकर विभिन्न ठिकानों पर छापे डाले गए।

अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कारोबारी परिवारों से लंबी पूछताछ की गई। कुछ जगहों से तिजोरियां जब्त की गईं और कई के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जिन ठिकानों पर नकदी मिली, वहां कैश गिनने की मशीनें भी मंगवाई गईं।

टीम सुबह के समय ही पहुंची थी। बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी गई, लेकिन इसके बाद घरों को अंदर से सील कर दिया गया। विभाग ने बिल के बिना मिले गहनों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।

दिल्ली से आई टीमों के साथ स्थानीय आयकर अधिकारी भी इस अभियान में शामिल थे। हालांकि, अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस छापेमारी की चर्चा पूरे दिन देहरादून के कारोबारी जगत में बनी रही। बताया जा रहा है कि जिन बिल्डरों और शराब कारोबारियों पर रेड हुई, वे पहले भी आयकर विभाग के रडार पर रह चुके हैं। विभाग अब बरामद दस्तावेजों और संपत्ति की विस्तृत जांच में जुट गया है।

Previous articleDeepti Sharma: विश्व कप विजेता दीप्ति का आज आगरा में होगा भव्य स्वागत, रोड शो में गूंजेंगे देशभक्ति के गीत
Next articleAaj Ka Rashifal 13 November 2025: मिथुन, कर्क और मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, जानें सभी राशियों का हाल