Dehradun: 14 साल बाद शुरू हुई 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।

यह प्रतियोगिता 14 साल के लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है। 16 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 42 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न वन संस्थानों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी समेत कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि, “उत्तराखंड राज्य न केवल प्रकृति और पर्यटन का केंद्र है, बल्कि खेल प्रतिभाओं का भी केंद्र बनता जा रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों के बीच इस तरह की प्रतियोगिताएं टीम भावना और स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं।”

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस आयोजन से राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

वन विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां कई महीनों से चल रही थीं और सभी प्रतिभागियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में वन अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय दर्शक उपस्थित रहे।

इस आयोजन के जरिए उत्तराखंड एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

Previous articleRudrapur Murder Case: पत्नी की हत्या कर ड्यूटी पर चला गया बेरहम पति, बोला – “मर गई तो क्या करूं, लाश कबाड़ में फेंक दो”
Next articleUttarakhand Congress: गणेश गोदियाल संभालेंगे मिशन 2027 की कमान, जल्द बनेगी नई टीम — वरिष्ठ नेताओं से होगी चर्चा