उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार पहुंचेंगी देहरादून, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी शामिल

देहरादून, 
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर राजधानी देहरादून में विशेष कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में भारतीय सेना की जांबाज़ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार, 9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगी। दोनों प्रतिष्ठित हस्तियां झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह अवसर खास इसलिए भी है क्योंकि कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार देहरादून आ रही हैं। वह कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित करेंगी।


🎖️ कर्नल सोफिया कुरैशी – भारतीय सेना की प्रेरणादायक महिला अधिकारी

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की उन चुनिंदा महिला अधिकारियों में से हैं जिन्होंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिशन में भारत का नेतृत्व किया था और इस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख अधिकारी (लीडर) रही हैं। उनकी उपलब्धियां आज के युवाओं, विशेषकर छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

उनका यह दौरा उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह में नई ऊर्जा भरने वाला माना जा रहा है। कार्यक्रम में कर्नल कुरैशी अपने सैन्य अनुभव, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की प्रेरक बातें साझा करेंगी।


🎓 छात्रों और कुलपतियों की मौजूदगी में होगा प्रेरक सत्र

जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय के निदेशक ऋत्विक विजय ने बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, और प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना है।

निदेशक ऋत्विक विजय ने कहा —

“कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी शख्सियत का आना हमारे विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है। उनकी जीवन यात्रा हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो समाज और देश के लिए कुछ करना चाहता है।”


🌸 आनंदीबेन पटेल भी होंगी शामिल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वह विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और नैतिक मूल्यों पर संबोधित करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य के विकास, महिला नेतृत्व की भूमिका और राष्ट्रीय गौरव पर भी परिचर्चा आयोजित की जाएगी।


🌺 रजत जयंती पर शिक्षा और सेवा की मिसाल

उत्तराखंड की रजत जयंती के इस अवसर पर दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा जगत बल्कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी और आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति से यह आयोजन और भी विशेष बन गया है।

Previous articleप्रियंका चोपड़ा ने भारती सिंह की लग्जरी घड़ी पर दिया प्यारा रिएक्शन, बोलीं – “तुम तो ब्रांड एंबेसडर बन सकती हो”
Next articleUP: दोस्ती, अफेयर और शक का खौफनाक अंजाम — जिगरी यार ने सेराज की हत्या की, आरोपी की पत्नी ने बताई रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह