देवप्रयाग के पास वाहन अलकनंदा नदी में समाया, एक ही परिवार के पांच लापता

श्रीनगर गढ़वाल: शादी समारोह में शामिल होने फरीदाबाद से नोटी आ रहा वाहन देवप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में समा गया। इस घटना में पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए यह परिवार फरीदाबाद से नोटी आ‌ रहा था। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। अलकनंदा नदी में समा गया। महिला को रेस्‍क्‍यू कर निकाला गया, उसे उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बच्‍चों समेत पांच अन्‍य लापता चल रहे हैं।

Previous articleसमय से किया जाय सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण: मुख्य सचिव
Next articleमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उपनल कर्मचारी महासंघ ने अभिनन्दन समारोह आयोजित कर किया आभार व्यक्त