ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

अभिनेत्री से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ में अपना पिंड दान कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं थी। इसको लेकर खूब विवाद हुआ था। लेकिन अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह इस पद से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद को त्याग दिया है। ममता ने कहा कि मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी।

बता दें कि ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज महाकुंभी में पूरे रीति रिवाज के साथ किन्नर अखाड़े में दीक्षा ली थी और फिर उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गया था। उन्होंने अपना पिंडदान किया, संगम स्नान किया, फिर उनका पट्टाभिषेक हुआ और वो महामंडलेश्वर बन गईं। हालांकि ममता के महामंडलेश्वर बनते ही कई तरह के सवाल उठने लगे थे। अखाड़े के ही कई संतों ने इस पर आपत्ति जताई थी।

Previous articleबागबानी विभाग के तहत गठित जिला मिशन समिति की बैठक में वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा
Next articleजनसुनवाई में मारपीट सम्बन्धी 3 शिकायती प्रकरणों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश