देहरादून: निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशियों को बढ़त मिलती देख भजपा कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों की भी टेंसन बढ़ गई है. प्रदेश भर से आ रही खबरों के अनुसार मेयर प्रत्यासी समेत पालिका अध्यक्ष व पार्षदों तक निर्दलीयों की धूम देखने को मिल रही है. वहीं रुद्रप्रयाग नगर पलिका अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है.
कुछ महत्वपूर्ण सीटों की बात करें तो देहरादून महानगर सीट को छोड़कर लगभग हर महानगर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं. अंतिम परिणाम क्या होगा यह तो मतगणना पूर्ण होने पर ही पता चल पयेगा. परन्तु निर्दलीय प्रत्याशियों ने सभी अन्य पार्टियों के प्रत्यशियों की धड़कने बढाई तो हैं ही. बहरहाल अभी के रुझान बहुत ही रोमांचक बने हुए हैं.