देहरादून: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से प्रचार अभियान जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता में बने रहने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। शनिवार को केजरीवाल पर नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान उन पर हमला किया गया है। उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। AAP की ओर से एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया कि बीजेपी हार से बौखला गई, जिसकी वजह केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025