आईपीएस संजय गुंज्याल इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से सम्मानित

देहरादून: आईटीबीपी के रेजिंग डे परेड के दिन 7 जनवरी को भुवनेश्वर , ओडिशा में डीजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल को गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय के द्वारा अलंकृत किया गया।

संजय गुंज्याल 1997 बैच उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु वे ताम्र पत्र से सम्मानित हो चुके है। संजय गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष आईजी आईटीबीपी के रूप में किए जा रहे, उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत डीजी आईटीबीपी इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया है।
आईटीबीपी में अति कठिन क्षेत्रों में तैनाती के दौरान, उनकी असाधारण सेवा के दृष्टिगत उनको विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, जिसे आईटीबीपी के रेजिंग डे परेड के दिन भारत के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा भुवनेश्वर, ओडिशा में अलंकृत किया गया।

संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। संजय गुंज्याल की गिनती उत्तराखंड के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले दस आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई थी। तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संजय गुंज्याल ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

Previous articleसड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम को सड़क सुधारीकरण की कवायद जारी
Next articleदिल्ली में बज गया चुनावी बिगुल, 5 फ़रवरी को वोटिंग और 8 को होगी गिनती