नवनियुक्त आईजी राजीव स्वरूप ने पदभार सम्भाला

देहरादून: गढ़वाल रेंज के नवनियुक्त आईजी राजीव स्वरूप ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। आईजी करन सिंह नगन्याल के पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा (अभिसूचना मुख्यालय) के पद पर स्थानान्तरण होने के फलस्वरुप वरिष्ठ IPS राजीव स्वरुप का कल ही शासन ने इस पद पर स्थानातंरण किया था, उसी क्रम में आज उन्होंने नयी ज़िम्मेदारी सँभाली है।

Previous articleआरोग्य एक्सपो-2024 की रोशनी में प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के बढते कदम
Next articleसीएम ने पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण कर, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की हौसला अफजाई की