प्रदेश में शीतलहर से बचाव को 1.35 करोड की धनराशि स्वीकृत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहरी के बचाव हेतु अलाव जलाये जाने व कम्बल वितरण हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार के नियमों/निर्देशों के आलोक में विगत वर्षों की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी प्रदेश के समस्त जनपदों में से 12 जनपदों को 10.00 लाख रुपये प्रति जनपद तथा पौड़ी गढ़वाल को 15.00 लाख रुपये इस प्रकार कुल धनराशि 135.00 लाख रुपये (एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये मात्र) की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्कोट का नाम शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Previous articleएमडीडीए की HIG आवासीय प्रोजेक्ट की बुकिंग में शानदार सफलता
Next articleसीएम ने पूर्व विधायक चंद्रशेखर को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि