50 लाख की कोकीन सहित विदेशी पैडलर गिफ्तार

देहरादून। दिल्ली से देहरादून पहुंचे कोबरा गैंग के शातिर विदेशी पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 50 लाख रूपये की (68 ग्राम) कोकीन बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते रोज थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की डिलीवरी हेतू देहरादून आया हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास एक विदेशी नागरिक आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। उसके द्वारा तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर अलग अलग राज्यो में कोकीन सप्लाई की जाती है, बताया कि उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच- बीच में इण्डिया आता जाता रहता है, उसी के द्वारा उसके साथी मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है तथा मैकडोनल्ट द्वारा उक्त कोकीन को उसके माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो को सप्लाई करवाई जाती है। बताया कि उसके द्वारा देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है, जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Previous articleअनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलटा,चालक-परिचालक गंभीर
Next articleलूट के मोबाइल दो झपटमार दबोचे