सावन के आखिरी सोमवार को लगा दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता

 
हरिद्वार। सावन के आखिरी सोमवार को धर्मनगरी के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से भक्तों का हुजूम देखने को मिला। हर कोई आखिरी सोमवार पर शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने को लालायित नजर आया। माना जाता है कि पूरे महीने यानी सावन में भगवान शिव अपनी ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में निवास करते हैं। यही से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते हैं। ऐसे में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जाए तो वे प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें भी पूरी करते हैं। हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी भोले के भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उमड़े। भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। सावन के माह का पांचवां एवं अंतिम सोमवार होने के चलते काफी संख्या में शिवभक्त यहां भगवान शंकर को प्रसन्न करने आये।सावन माह में पांच सोमवार पड़े हैं और सोमवार को ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी था। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी विशेश्वर पुरी कहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और आराधना का खास महत्व माना जाता है। क्योंकि, सोमवार का दिन भोले शिव को पसंद होता है।

Previous articleसीएम धामी ने किया ’स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ कार्यक्रम में प्रतिभाग
Next articleबलिदानी का पार्थिव शरीर पहुंचा पैत्रिक घर,पूरे क्षेत्र में शोक की लहर