Uttarakhand : हर्रावाला में बनेगा राज्य का पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज , जाने

उत्तराखंड में पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनने वाला है। सरकार ने इसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया है। यह मेडिकल कॉलेज आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के परिसर में ही बनाया जाएगा। इसमें 70 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार देगा। वहीं अब इस मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद प्रदेश के युवाओं को होम्योपैथी चिकित्सा की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

आपको बता दे कि प्रदेश में होम्योपैथी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज नहीं है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। वहीं इसके साथ मेडिकल कॉलेज को प्रदेश सरकार की व्यय वित्त समिति ने भी स्वीकृति दे दी है। जहाँ अब आयुर्वेद विश्वविद्यालय के हर्रावाला परिसर में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन किया गया हैं। वहीं प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कार्यदायी संस्था का चयन और डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Previous articleवायरल ऑडियो :ऋषिकेश का युवक फंसा विदेश मे, लगाई मदद की गुहार…
Next articleशिकार करने आए गुलदार पर कुत्ते पड़े भारी,किया घायल