हादसा: चारधाम यात्रा के लिए लिए आए श्रद्धालुओं का गंगोत्री हाईवे सोनगाड़ के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग थे सवार…

प्रदेश के गंगोत्री हाईवे से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को सोनगाड़ के पास तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में 18 यात्री सवार थे। गुजरात से यह यात्री चारधाम यात्रा के लिए आए थे।

जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद से चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं के वाहन का गंगोत्री सोनगाड़ के पास हादसा हुआ। वहीं इस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वहाँ पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल की वजह से हादसा हुआ है।

वहीं मौके पर पहुंचे यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया। इस वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित हैं वहीं आठ लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।

Previous articleDriving Licence: अब घर बैठे बनाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, जाने पूरी प्रक्रिया…
Next articleCBES 10th Results: ऊधमसिंह नगर के गरिम्य जोशी ने 10वीं में किया टॉप, किए 498 अंक हासिल…