Election Update: उत्तराखंड में चुनाव के लिए हर जिला स्तर पर तैयार है वेबकास्टिंग टीमें, जाने पूरी डिटेल्स…

प्रदेश में लोक सभा चुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे लगातार फ्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को भी उन्होंने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शातिंपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनेक व्यवस्थाएं की जाती है। इसमें मतदेय स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करना, ऑब्जर्वर की तैनाती, बूथ लेवल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती , पोलिंग पार्टियों का रेंडमाईजेशन करना और सेक्टर ऑफिसर की तैनाती करना एवं अन्य व्यवस्थाएं शमिल होती हैं।

वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड में 11729 पोलिंग स्टेशन हैं जिनमें से 5892 पोलिंग स्टेशन को वेबकास्टिंग में लिया जायेगा। इसके जरिए मतदान के दिन जो भी घटनाक्रम मतदान केन्द्र में हो रहा होगा उसकी पूरी जानकारी एआरओ के पास लाइव स्ट्रीमिंग से पहुंच जाएगी। साथ ही विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि पोलिंग बूथों पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पीठासीन अधिकारी व पोलिंग एजेंट सीधे अपने ARO से बात कर सकते हैं। वहीं अगर कोई भी शिकायत हो तो उसे जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारी से कर सकते हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि जिला स्तर पर वेबकास्टिंग के लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं।

वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि सभी 11729 पोलिंग स्टेशन पर तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय कर बेहतर प्रयास किये गये हैं। जिसमें कैशलेस ट्रीटमेंट का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों और अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इस व्यवस्था के लिए सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों को लिया गया है। साथ ही राज्य के सभी जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जानकारी सभी पोलिंग पार्टियों तक उपलब्ध रहेगी। वहीं इस दौरान कोई आपतकालीन स्थिति होती हैं तो उसके लिए भी निकटतम एम्बुलेंस और हेलीपैड की जानकारी भी पोलिंग पार्टियों को दी जाएगी।

Previous articleRBI Latest Update: आमजन को फिर से नही मिली EMI में राहत, गवर्नर ने की पहली RBI MPC की घोषणा…
Next articleUttarakhand: हल्द्वानी में फौजी की पत्नी नौ दिन से थी लापता, जंगल मे लटका मिला शव, जांच में जुटीं पुलिस…