Petrol Diesel Price: आम लोगों के लिए खुशखबरी,पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता…

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पहले आमजन को कई बड़ी सौगाते दे रही है। वहीं इसी कड़ी में अब जहाँ केंद्र सरकार ने  एक तरफ आम जनता को गैस सिलेंडर पर राहत दी है वहीं दूसरी तरफ अब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती कर दी है। बता दे कि देशभर में 15 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती हो गई है। यानी अब उत्तराखंड सहित पूरे देश में अब नई दरे लागू होंगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने देशभर में कल सुबह 6 बजे से ईंधन की नई कीमतें लागू कर दी हैं। इसके लागू होने के बाद अब देहरादून में पेट्रोल की कीमत 93.33 रुपये हो गई है वहीं डीजल 88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यानी यहां पर पेट्रोल के दाम में 2.02 रुपये और डीजल के दाम में 2.00 रुपये कम हुए हैं।

वहीं इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है। यहाँ भी पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके बाद जयपुर शहर में 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Previous articleUttarakhand: CM धामी ने यहाँ किया विकास योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
Next articleUKPSC PCS 2024: प्रदेश में इन पदों पर निकली वैकेंसी, परीक्षा पैर्टन में हुआ ये बदलाव…