Good news: ITDA मिली दोहरी मान्यता, अब रोजगार की मिलेगी सुविधा

उत्तराखंड सरकार की ITDA संस्था को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ITDA को भारत सरकार की स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु दोहरी मान्यता प्रदान की गई है। बता दे कि ITDA दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड सरकार की एक मात्र संस्था है।

इसको लेकर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगौली ने जानकारी दी कि इस मान्यता के प्राप्त होने के बाद उत्तराखंड के सभी छात्र आई टी के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मान्यता प्राप्त शिक्षा ITDA के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से ग्रहण कर सकते है।

साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षणों के गुणवत्तापूर्वक संचालन की निगरानी स्वयं भारत सरकार की संस्था NCVET करेगा। जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सुविधा होगी।

Previous articleधामी सरकार की युवाओं के लिए ये बड़ी सौगात, इन हर माह इन्हें मिलेगें 5000 रुपए…
Next articleसीएम धामी ने किया आँचल ब्रांड की इस योजना का किया शुभारंभ, की ये बड़ी घोषणाएं…