सीएम धामी ने दी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे। बता दें कि आंबेडकर अपने कार्यों की वजह से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मानाया जाता है।
Previous articleसीएम धामी ने आदर्श चम्पावत योजनाओं को लेकर की संचालित कार्यों की समीक्षा
Next articleनकाबपोश बदमाशों ने सराफ को मारी गोली, मौत