सुसवा नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड का हिस्सा धंसा

देहरादून: भारी बारिश के चलते बुल्लावाला सुसवा नदी के पुल के एप्रोच रोड  का एक हिस्सा धंस गया है। देर रात हुई भारी बारिश से एक बार फिर बुलावाला सुसवा नदी पर बने पुल को क्षति पहुंची है। जिससे स्थानीय लोगों के दिलों में खौफ बैठने लगा है। फिल्हाल पुल के ऊपर भारी वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया है, जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पोकलैंड मशीन लगाकर नदी की धारा को मोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जाए। सुसवा नदी पर बना यह पुल दो दिन पूर्व पानी के तेज बहाव के चलते भारी कटाव के बाद हवा में दिखाई देने लगा था। वहीं पुल की एप्रोच रोड व पुल के बीच में दरारें भी आ गई थीं। पुल में दरारें आने के बावजूद इस पर भारी वाहनों का संचालन किया जा रहा था। जिसके बाद अब लोनिवि की ओर से इस पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर सूचना भी लगा दी गई है और पुल को मजबूत करने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात्रि व बुधवार को पुल के नीचे खोखली हो चुकी नींव के नीचे जेसीबी के माध्यम से आरबीएम को भरने के बाद मिक्सर मसाला लगाया गया था।
Previous articleसीएम के सामने प्रोटोकौल की अवमानना पर हटाये गये एएसपी
Next articleसहकारिता किसी पर उपकार नहीं बल्कि एक दूसरे को स्वावलंबी बनाने का कार्य: सीएम धामी