पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर: जनपद में नशे तस्करों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया कि सितारगंज कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी बीच पुलिस धौराडाम के पास पहुंची तो एक संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रिशपाल सिंह उर्फ सोनू (निवासी चीमा लाईन धौराडाम नजीबाबाद किच्छा चैकी कलकत्ता फार्म)  बताया। पुलिस को उसके पास से 6.35  ग्राम पन्नी बरामद हुई। कोतवाल के मुताबिक उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया।
Previous articleप्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर कसा तंज, बोले राजनीति का क ख नहीं पता, वह आज हमारे प्रभारी बने बैठे है
Next articleडीएम एवं एसपी ने किया गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण