उत्तराखण्ड में मौसम फिर लेगा करवट

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि दून सहित अन्य मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Previous articleयूकेएसएसएससी की रद्द हुई भर्ती परीक्षाएं मई से होगी शुरूः मार्तोलिया
Next articleखाई में गिरी आल्टो कार, एक की मौत