यूकेएसएसएससी की रद्द हुई भर्ती परीक्षाएं मई से होगी शुरूः मार्तोलिया

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दी है। आयोग द्वारा मई माह में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय भी लिया गया है। यूकेएसएसएससी के चेयरमैन मार्तोलिया ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले के चलते कई परीक्षाएं रद्द की गई थी, जिन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है। इनमें सचिवालय रक्षक, वन दरोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षा भी शामिल हैं। मई से यह सभी परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। बता दें, भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामलों के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन परीक्षाओं को बीते वर्ष दिसंबर माह में रद्द कर दिया गया था। जिनमें सचिवालय रक्षक 33 पद, स्नातक स्तरीय के 933 पद और वन दरोगाओं के 316 पदों की भर्ती थी। जिनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिहाजा अब यह भर्तियां दोबारा की जायेगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।
Previous articleअप्रैल में शुरु हो सकती हैं हेली एंबुलेंस सेवा
Next articleउत्तराखण्ड में मौसम फिर लेगा करवट