जिलाधिकारी ने वन विभाग के फायर कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सोमवार देर शाम को जिला मुख्यालय के वन विभाग कार्यालय में स्थापित फायर कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में स्थापित कर्मचारियों को फायर कंट्रोल रूम से संबंधित संपर्क नंबर पर आने वाली आग संबंधी घटनाओं को रजिस्टर में लिपिबद्ध करते हुए तत्काल आग लगने की सूचना को रेंज आफिस व विकास खंड स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वनाग्नि से वनस्पतियों व पशु-पक्षियों को बड़ी मात्रा में नुकसान हो होता है कहा कि जंगल की आग पर काबू पाने के लिए सभी संबंधित सहकारी महकमा व आमजन को आपसी सहभागिता से कार्य करना होगा। ताकि जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। उन्होंने इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम को सातों दिन 24 x 7 सुचारू रखने के निर्देश दिए।

Previous articleवनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने ली समीक्षा बैठक
Next articleशैक्षिक भ्रमण पर निकले छात्रों के दल को इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में दी गई विभिन्न ट्रेडों की शिक्षाप्रद जानकारी