वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय इंटर कॉलेज मासों में छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

विकासखंड थलीसैंण के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय इंटर कॉलेज मासों में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी बूंगीधार संतोष कुमार मिश्रा व कनिष्ठ प्रमुख थलीसैंण अर्जुन रावत तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाएं दिखा रही हैं। उन्होंने इस दौरान किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी देते हुए बोर्ड परीक्षाओं के दबाव से बचने के उपाय भी छात्राओं को बताए। कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख अर्जुन रावत ने कहा कि बालिकाएं खेल समेत वर्तमान सभी स्पर्धाओं में अपना लोहा मना रही हैं। कहा कि सरकार भी बालिकाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश लाल आर्य ने भी बालिकाओं को भविष्य संवारने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी कहा कि यदि दृढ़ संकल्प के साथ उद्देश्य प्राप्ति के लिए मेहनत की जाए तो जरूर साकार होती है।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी आरती बिष्ट, प्रवक्ता मनोज सेमवाल व डॉ नवनीत सिंह तथा नवीन कुमार ने भी छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर स्वेच्छा से चुनते हुए अभी से उसके लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रोहित चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष मनबर सिंह रावत, मुकेश कुमार, जीवन पंवार, शैलेंद्र मंमगाई तथा देवेंद्र रावत आदि की मौजूदगी रही।

Previous articleवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोतवाली कोटद्वार का किया वार्षिक निरीक्षण
Next articleमंडलायुक्त ने साइंटिफिक एडवाइजर्स बैठक की तैयारियों का जायजा