वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोतवाली कोटद्वार का किया वार्षिक निरीक्षण

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज कोतवाली कोटद्वार का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली कार्यालय में सभी रजिस्टरों में अभिलेखीकरण हेतु निर्धारित मापदंडों के आधार पर डाटा आध्यावधिक कर संपत्ति रजिस्टर में सभी प्रविष्ठियां स्पष्ट करने, एमवी एक्ट, आबकारी अधिनियम व अन्य अधिनियम में लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी से कार्रवाई करने के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया।

सीसीटीएनएस पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लंबित शिकायत ही प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि मैंने साबित करने के प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिए गए। शस्त्रागार में रखे आपदा उपकरणों का भी जायजा लेते हुए शास्त्रभ्यास तथा शस्त्रों की जानकारी के लिए समय-समय पर शस्त्रभ्यास कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया साथ ही आपदा से संबंधित सभी उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के एसएसपी ने निर्देश दिए।

एसएसपी श्वेता चौबे ने कोतवाली में जिन भवनों की स्थिति खराब है उनके नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रधान लिपिक शाखा को उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली के सभी कार्मिकों से वेपन हैंडलिंग भी करवाई गई उत्कृष्ट वेपन हैंडलिंग में आरक्षी राकेश राणा को फिंगरप्रिंट लिफ्टिंग में महिला उपनिरीक्षक ममता मखगोला को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।

Previous articleपुलिस ने लगभग 15 लाख पचास हजार कीमत के 69 खोए मोबाइल फोन बरामद कर किए मालिकों के सुपुर्द, मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर दिखी खुशी
Next articleवीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय इंटर कॉलेज मासों में छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का किया गया आयोजन