मुख्य विकास अधिकारी ने होने वाली परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर किया औचक निरीक्षण

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने लेखाकार, गु्रप मोवलाइजर तथा बिजनेश प्रमोटर पदों के लिये आयोजित परीक्षा का पारदर्शी तरीके से कराये जाने को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजित परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में भ्रमण कर गहनता से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 290 परीक्षार्थी शामिल हुये। इस परीक्षा में केवल लिखित परीक्षा ही रखी गयी है तथा उसी आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, संजय सक्सेना, बीडीओ भगवानपुर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Previous articleपीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यार्ती उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगे निःशुल्क यात्रा
Next articleशादी की खुशियां हुई गम में तब्दील, चाचा के हाथों लगी भतीजे को गोली