प्रदेश के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम पुलिस नियमित व्यवस्था के तहत अधिसूचित

देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कतिपय भागों में विद्यमान राजस्व पुलिस व्यवस्था को नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत लाया जायेगा| इसके प्रथम चरण के अन्तर्गत 52 थाने एवं 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार किया गया| जिसमे 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है।

इस सम्बन्ध में द्वितीय चरण में 06 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन किया जायेगा। नये थाने चौकियों के गठन के अन्तर्गत लगभग 1444 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी।

Previous articleसीएम धामी ने की जी.जी.आई.सी का नाम हरंबंस कपूर के नाम पर रखे जाने की घोषणा
Next articleसीएम धामी ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2023-24 में किया प्रतिभाग