मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर समेत गैंग के चार बदमाश चढ़े दून पुलिस के हत्थे

देहरादून: दून पुलिस ने मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर समेत गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैI बदमाशों ने पिछले माह रेसकोर्स के एक व्यापारी को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया थाI पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट का कुछ सामान भी आरोपियों से बरामद किया हैI गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सूबे के डीजीपी,डीआईजी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से पौने दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की हैI

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि,उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात बदमाशों को मेरठ व देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नामी अपराधी सुशील कुमार गुज्जर के इसी गिरोह ने बीते माह देहरादून के रेस कोर्स में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था.कड़ी पूछताछ में बदमाशों से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है,जिसमें 4 पिस्टल,जिंदा कारतूस,लूट की नकदी,12 लाख की बेशकीमती घड़ियां, कार,लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त कार शामिल हैI

दिल्ली,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पौने दो लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है. जिसमें एक लाख रुपये डीजीपी,50 हजार डीआईजी और एसएसपी द्वारा 25 हजार का रुपए का इनाम शामिल है।

Previous articleमुख्य सचिव ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
Next articleप्रदेश व देश का सतत विकास, सतत ऊर्जा से ही संभव: धामी