देहरादून: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की मदद से अवैध शराब और ड्रग्स बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आयोग को गड्ढा कॉलोनी, जसोला, दिल्ली के निवासियों से एक शिकायत मिली जिसमें उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब और ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब और नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री के कारण निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और उनके क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां इसके कारण विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करती हैं। यह धंधा रात भर चलता रहता है और अवैध शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत लोग अपने क्षेत्र में उपद्रव करते हैं और अपराध में लिप्त होते हैं।