पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्द कहना आप नेता को पड़ा भारी, हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज

देहरादून: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालियन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है I जिसके चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट हरिद्वार में केस दायर किया गया है।

दर्ज शिकायत में एडवोकेट अरुण भदौरिया ने कहा है कि पीएम और उनकी माता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष ने देशवासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाया है। पिछले दिनों आप नेता को नोटिस भेजकर इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से देशवासियों, पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी माता हीराबेन से माफी मांगने और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने को कहा गया था।

ऐसा न होने पर कोर्ट में सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद लिखित रूप से कोई माफी नहीं मांगी गयी। शिकायतकर्ता अरुण भदौरिया के बयान दर्ज करने के लिए अग्रिम तिथि 21 नवंबर तय की है।

Previous articleपरिवहन विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने जताई आपत्ति
Next articleसीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस एप का किया शुभारंभ