भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

देहरादून: अरुणाचल प्रदेश में आज बुधवार को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। वहीं मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है।

सेना अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 10 बजे की हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद वहां राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गयी थी| उन्होंने दो गंभीर रूप से घायल पायलटों को बाहर निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।  दोनों पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है। अभी दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है।

Previous articleकेंद्रीय रक्षामंत्री ने दशहरे के मौके पर औली पहुंचकर की विशेष शस्त्र पुजा, दुश्मनों को दी चेतावनी
Next articleघर में गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत चार लोगों की हुई मौत