समूह ‘ग’ की परीक्षाओं को समय से कराने को लेकर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई विभिन्न समूह ‘ग’ की परीक्षाओं का आयोजन समय से कराए जाने को लेकर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न सस्थानो के द्वारा आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में चयन प्रक्रिया में पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल, वन आरक्षी व सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक आदि विभिन्न पदों के सम्बन्ध में इसी साल अक्टूबर में साप्ताहिक आधार पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए उक्त पदों की परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022,  जनवरी फरवरी तथा मार्च 2023 में किया जा सकता है। इसकी सूचना समाचार-पत्रों में अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि समूह ग के इन पदों की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से संचालित किये जाने के लिए एक अलग अनुभाग का गठन किया गया हैं| जिसमे 6 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। 

बता दें, आयोग में उम्मीदवार शिकायत निवारण प्रकोष्ठ स्थापित कर दिया गया है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थि आयोग के टोल फ्री नम्बर 07060002410 या दूरभाष 01334-244143 पर कॉल कर शकते हैं| इसके अलावा आयोग की ईमेल आईडी ukpschelpline@gmail.com व ट्विटर हैंडल @ukpscofficial का उपयोग भी कर सकते हैं। या फिर विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर देखा सकते है।

Previous articleएसडीआरएफ की टीम ने टापू में फंसी महिलाओं को किया रेस्क्यू, बेजुबान पशुओं की भी बचाई जान
Next articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम धामी ने शहीदों के घर के बाहर चलाया स्वछता अभियान