सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए उनके निर्णय को बताया स्वागतयोग्य

 देहरादून: उत्‍तराखंड विधानसभा की भर्तियों के प्रकरण की जांच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिख कर जांच की मांग की थी । जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की। समिति एक माह में रिपोर्ट देगी। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को स्वागतयोग्य बताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा के भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का निर्णय स्वागतयोग्य है। उन्होंने सरकार और प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप निर्णय लेकर सदन की गरिमा बढ़ाई है। हमें विश्वास है कि शीघ्र ही पूरे प्रकरण का विधि सम्मत समाधान निकलेगा और दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा। मैंने स्वयं इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच और अनियमितता पाए जाने पर भर्तियों को निरस्त करने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से किया था।

Previous articleतेज रफ़्तार कार ने ली चालक की जान
Next articleभारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट