भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो सितंबर तक बारिश के होने की संभावना जताई हैं। जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। 

Previous articleसोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी व लैपटॉप गायब करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Next articleमावेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबियों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा